बागपत, जून 2 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के बली गांव में संपत्ति के विवाद में दिल्ली पुलिस की महिला सिपाही के परिजनों पर हमला बोला गया। हमले में महिला सिपाही की मां, पिता, बहन और भाई घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने बागपत कोतवाली पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया, जहां से सिपाही की मां को गंभीरावस्था के चलते हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। बली गांव की रहने वाली गुलिस्ता दिल्ली पुलिस की जवान है। गुलिस्ता ने बताया कि उसके पिता शहीदूद्दीन मकान में निर्माण कार्य करा रहे है। आरोप लगाया कि उसके चाचा उन्हें निर्माण कार्य करने से रोक रहे है। शनिवार की शाम चाचा अपने बेटों और कुछ अज्ञात लोगों को साथ लेकर उनके मकान में घुस गए। इसके बाद उन्होंने लाठी, डंड़ों और सरियो से उसके पिता शहीदूद्दीन, मां वसीला...