गाजियाबाद, जनवरी 28 -- ससुरालियों द्वारा बुरी तरह पिटाई करने के चलते गंभीर रूप से घायल हुई दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल ने मंगलवार को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मारपीट की घटना के बाद महिला कॉन्स्टेबल के मायकेवालों ने दिल्ली के मोहन गार्डन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। गाजियाबाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव और संबंधित दस्तावेज दिल्ली पुलिस को सौंप दिए हैं। यह भी पढ़ें- पति और सास ने दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल को पीटा, मुकदमा दर्ज पुलिस के मुताबिक, मृतका काजल दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थीं। काजल के भाई निखिल ने 23 जनवरी को दिल्ली के मोहन गार्डन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना था कि काजल का विवाह वर्ष 2023 में अंकुर से हुआ था।रक्षा मंत्रालय में क्लर्क है पति अंकुर रक्षा मंत्रा...