नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- दिल्ली पुलिस पर किए गए एक स्टडी में सामने आया है कि महिला पुलिस कर्मचारी काफी तनाव में काम करती हैं। स्टडी में इसके कारण भी बताए गए हैं। स्टडी में शामिल लगभग 97 प्रतिशत महिला कर्मचारियों ने परिचालन संबंधी तनाव की बात कही। एक नए अध्ययन में पाया गया है कि दिल्ली पुलिस में महिला कर्मियों को अपने पुरुष समकक्षों की तुलना में ज्यादा तनाव झेलना पड़ता है। 'दिल्ली में पुलिस कर्मियों में व्यावसायिक तनाव की व्यापकता पर एक अध्ययन' शीर्षक से यह अध्ययन वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूसीएमएस) के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया। यह शोध इस साल क्यूरियस पत्रिका में प्रकाशित हुआ था।स्टडी में 374 प्रतिभागी शामिल स्टडी में शामिल 374 प्रतिभागियों में से लगभग 18 प्रतिशत महिला अधिकारी अधिक तनावग्रस्त पाई ग...