नई दिल्ली, जुलाई 16 -- दिल्ली पुलिस अब पीसीआर का 'रिस्पांस टाइम' और बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए कंट्रोल रूम और पीसीआर संचालन को पूरी तरह डिजिटल किया जा रहा है। कॉल रिसीव होने से लेकर पीसीआर के मौके पर पहुंचने तक की प्रक्रिया अब ऑटोमेटेड होगी। इससे समय की बचत होगी और लोकेशन भी सटीक मिलेगी। अभी पीसीआर का औसतन रिस्पांस टाइम 6.5 से 7 मिनट है, जो नई व्यवस्था से 30 सेकेंड तक कम हो सकता है। कॉलर को ओला-उबर की तर्ज पर एक लिंक भेजा जाएगा, जिससे वह पीसीआर वाहन की लोकेशन देख सकेगा।समय की बचत होगी अब तक आपात स्थिति में कॉल कंट्रोल रूम में आने पर एक टेकर कॉल दर्ज करता था और फिर मैसेज डिस्पैचर नजदीकी पीसीआर को भेजता था। इस प्रक्रिया में समय लगता था। अब एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जो कॉल मिलते ही ऑटो-डिस्पैच और ऑटो-एसएमएस के ज...