नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के वजीरपुर इलाके में एक बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने एक छापेमारी में पुराने नोटों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रेड के दौरान करोड़ों रुपये की पुरानी करेंसी जब्त की गई है। पुलिस ने यह छापेमारी अवैध कैश की आवाजाही के बारे में मिली खुफिया इनपुट के आधार पर की थी। दिल्ली पुलिस ने रेड में पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों से भरे कई बैग बरामद किए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस को उत्तरी दिल्ली के वजीरपुर इलाके में एक ठिकाने से अवैध कैश की आवाजाही के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने टर्गेट पर छापा मारा। इस छापेमारी में पुरानी नोटों का जखीरा मिला। रेड में करोड़ों रुपये के 500 और 1,000 रुपये के नोट मिले। ये पुराने नोट कई बैग मे...