रुडकी, दिसम्बर 18 -- धनौरी के उत्तराटैक कॉलेज में गुरुवार को आयोजित दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की परीक्षा में सर्वर नहीं चलने से परीक्षा प्रारंभ नहीं हो पाई। काफी देर तक जब पेपर शुरू नहीं हुआ तो परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके साथ ही परीक्षार्थियों केंद्र से बाहर निकल आए। हंगामे की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परीक्षार्थियों को किसी तरह शांत कराया। इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को रोके रखा गया, लेकिन दूसरी पाली की परीक्षा भी नहीं हो पाई। केंद्र प्रभारी ने परीक्षा स्थगित होने की बात कही। इसके बाद सभी परीक्षार्थी निराश होकर लौट गए। परीक्षार्थियों में इस दौरान भारी रोष देखने को मिला। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...