मेरठ, सितम्बर 12 -- लिसाड़ी गेट के नीचा सद्दीकनगर में गोरक्षक आसिफ भारती के भाई इमरान भारती को पिस्टल खरीद मामले में गिरफ्तार करने पहुंची दिल्ली पुलिस टीम से गुरुवार दोपहर हाथापाई हो गई। इमरान भारती की गर्दन पर नुकीला हथियार लगने के कारण वह घायल हो गया। इसके बाद दिल्ली पुलिस और पिल्लोखड़ी पुलिस घटनास्थल से निकल भागी। बाद में पुलिस ने घटना से इंकार कर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। नीचा सद्दीकनगर में गोरक्षक स्वर्गीय आसिफ भारती के छोटे भाई इमरान भारती का मकान है। गुरुवार दोपहर इमरान के मकान पर पिल्लोखड़ी पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस स्पेशल ब्रांच पहुंची। टीम ने बताया कि इमरान ने हापुड़ निवासी नदीम से अवैध पिस्टल खरीदी थी। दिल्ली पुलिस स्पेशल ब्रांच ने इमरान भारती को हिरासत में लिया। यहां इमरान की पुलिस से हाथ...