नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और हरियाणा से विभिन्न कुख्यात गैंगस्टरों के गिरोहों को खत्म करने के लिए उनके सदस्यों और उनके सहयोगियों को निशाना बनाकर बीती रात बड़े पैमाने पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने लगभग 39 ठिकानों पर छापे मारे और कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता को आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपए नकद, 1.25 किलो सोना, एक बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो, चार पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस छापेमारी अभियान को 400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मदद से पूरा किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए बाहरी उत्तर जिला पुलिस ने बताया कि बुधवार रात पुलिस की विभिन्न टीमों ने टिल्लू ताजपुरिया गिरोह, नीरज बवाना-राजेश ब...