उन्नाव, जुलाई 12 -- गंजमुरादाबाद (हरदोई)। रिमांड पर झारखंड से दिल्ली ले जाई जा रही एनडीपीएस एक्ट की अपराधी महिला रास्ते में दिल्ली पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गई। पांच घंटे बाद बांगरमऊ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की। थाना गुलाबी बाग जनपद उत्तरी दिल्ली में दर्ज मुकदमे में एनडीपीएस एक्ट की अपराधी महिला रीना देवी पत्नी रणविजय निवासी डोमपारा धनबाद झारखंड को दिल्ली पुलिस की टीम ने झारखंड से गिरफ्तार किया। विधिक कार्यवाही के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लेकर झारखंड से दिल्ली जा रही थी। तभी शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे किनारे स्थित जलपान गृह से उक्त अपराधी महिला पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गई। इससे सकते में आई दिल्ली पुलिस टीम के उपनिरीक्षक रिंकू एंटी नार्कोटिक्स सेल ने बांगरमऊ कोतवाली पहुंच...