नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करते हुए हौज काज़ी थाने में तैनात एएसआई राकेश कुमार को मंगलवार दोपहर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी को बाजार सीता राम इलाके से पकड़ा गया। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस यूनिट में दी शिकायत में आरोप लगाया कि बीट अधिकारी राकेश कुमार उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर लगातार रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया। तय समय पर शिकायतकर्ता ने एएसआई को थाने बुलाकर 15 हजार रुपये सौंपे। जैसे ही दोनों बाहर निकले, विजिलेंस टीम ने दबिश दी। आरोपी को भनक लगते ही उसने नोट हवा में उछाल दिए और भागने की कोशिश की। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। विजिलेंस टीम ने करीब 10 हजार रुपये मौके से बरामद किए, जबकि शेष रकम भीड़ में बंट गई। इसके...