दिल्ली, सितम्बर 23 -- दिल्ली पुलिस ने 'ऑपरेशन कवच' के 10वें चरण के तहत 120 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से कुल 21 लाख रुपये नकद बरामद किया है और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। त्योहार से पहले 20 सितंबर को 24 घंटे का अभियान शुरू किया गया। इस मामले की जानकारी देते हुए विशेष पुलिस आयुक्त (क्राइम ब्रांच) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि अभियान में राष्ट्रीय राजधानी के सभी 15 जिलों में दो हजार से अधिक स्थानों को शामिल किया गया तथा इसमें अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ की इकाइयों सहित 1,140 पुलिस टीम ने हिस्सा लिया। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान एनडीपीएस अधिनियम के तहत 96 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 120 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 158.9 ग्राम हेरोइन, 40.2 किलोग्राम गांजा और 108 ग्राम कोक...