नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- दिल्ली पुलिस के खास इकाई के एक कुत्ते ने बड़ी मदद करते हुए दो अलग-अलग अभियानों में करीब 1.2 करोड़ रुपये मूल्य की 3.15 किलोग्राम चरस बरामद करवाई। के-9 इकाई के इस खास कुत्ते ने न सिर्फ इतनी महंगी चरस पकड़वाई बल्कि 4 लोगों को गिरफ्तार भी कराया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में हिमाचल प्रदेश के एक दंपति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार,22 अक्टूबर को एक दल ने मुकंदपुर चौक के पास एक कार को थोड़ी देर पीछा करने के बाद रोका। शुरुआत में गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें कोई अवैध पदार्थ नहीं मिला। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब संदेह बना रहा तो दल ने सहायता के लिए के-9 इकाई को बुलाया। पुलिस के कुत्ते 'अमरो' ने वाहन के अंदर एक छिपी हुई जगह का पता लगाया,जहां 2.06 किलोग्राम उच्च-गुणवत्ता वाला प्रतिबंधित मादक...