नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्ती दिखाई है। दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल ने तीन नाइजीरियाई नागरिकों को हिरासत में लिया है, जो बिना वैध वीजा के दिल्ली में रह रहे थे। इनके खिलाफ प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।कौन हैं ये तीनों? पुलिस ने हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्तियों की पहचान कर ली है। ये तीनों दिल्ली के द्वारका सेक्टर-01 के पास पालम गांव में रह रहे थे और हाउसकीपिंग जैसे छोटे-मोटे काम करके अपनी आजीविका चला रहे थे। 1. एलौमुनो गैब्रियल (29 वर्ष), अमाम्ब्रा के निवासी 2. चिनेदु पॉलिनस (33 वर्ष), असाबा के निवासी 3. सुनुसी सानी (26 वर्ष), लागोस के निवासीकैसे पकड़े गए? दिल्ली पुलिस को सागरपुर और पालम गांव इलाकों में अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकी प्रवासियों क...