नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- बॉलीवुड फिल्म धुरंधर काफी चर्चा में है। इस फिल्म का एक सीन और गाना सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अक्षय खन्ना की एंट्री है। इस सीन के जरिए दिल्ली पुलिस ने खास संदेश दिया है। दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए फिल्म के एक इंटेंस ड्रामा सीन को चतुराई से इस्तेमाल किया है। कैप्शन में लिखा है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर धुरंधर फिल्म का यही वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'ड्रग्स का नशा असल लग सकता है, लेकिन ये महज एक भ्रम है। अपनी सच्चाई को एक पल की माया के बदले मत बेचो।' ये पोस्ट न सिर्फ वायरल हो रही है, बल्कि युवाओं को सोचने पर मजबूर कर रही है। Drug's high might feel real, but it's an illusion.Don't trade your truth for a moment's delusion!#akshayekhanna#...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.