हापुड़, जून 9 -- हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित नवीन मंड़ी से दिल्ली के शाहदरा स्थित थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक व्यापारी के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।जिसे टीम अपने साथ लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई। बताया गया कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। दिल्ली पुलिस की छापामार कार्रवाई से नवीन मंडी में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस के अनुसार 30 अगस्त 2024 को दिल्ली के शाहदरा स्थित साइबर क्राइम थाना में विवेक विहार निवासी हिमांशु कथूरिया ने एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पीड़ित ने बताया कि स्टाक मार्केट में रुपये निवेश करने के नाम पर उसके साथ करीब 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पता चला कि धोखाधड़ी में ...