हापुड़, दिसम्बर 11 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के तीन स्थानों पर बृहस्पतिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब दिल्ली पुलिस की टीम ने अधिकारियों के साथ एकसाथ छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में भी लिया है। इस मामले को लेकर पूरे शहर में दिनभर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के साथ प्रवर्तन निदेशालय टीम भी साथ थी और रुपयों के लेनदेन पर यह कार्रवाई की है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस प्रकार की कार्रवाई के बारे में जानकारी से इंकार किया है। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह को दिल्ली पुलिस ने शहर के मोहल्ला गणेशपुरा, बुलंदशहर रोड और गोल मार्किट में एक साथ छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने बुलंदशहर रोड के कोठी गेट पर स्थित एक गारमेंट्स शॉप और गोल मार्किट में एक जूते की दुकान पर छा...