बांदा, नवम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता साइबर ठग द्वारा युवक को फोनकर एक केस में संदिग्ध बता उसके खाते से लाखों रुपये लेनदेन होने की बात कही। उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस व सीबीआई द्वारा जांच होने का दावा किया। बैंक का सारा रुपया आंध्र प्रदेश स्थित एक बैंक के खाते में भेजने की बात कही। युवक ने साइबर थाना में तहरीर देकर अज्ञात ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के कालूकुआं निवासी रुद्रप्रसाद मिश्र के मुताबिक, पिछले आठ दिनों से एक अज्ञात नंबर से लगातार फोन कॉल व वीडियो कॉल के जरिए उसके नंबर पर फोन आ रहा है। उसे संदीप कुमार नाम के किसी केस में संदिग्ध बता उसके खाते से लाखों रुपये लेनदेन होने की बात कह रहा है। उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस व सीबीआई जांच होने का दावा कर रहा है। रिजर्व बैंक से जांच के नाम पर बैंक का सारा रुपया अपने भेजे खा...