नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 11 -- दिल्ली पुलिस अब संदिग्धों पर रिवर्स इमेज सर्च सॉफ्टवेयर की मदद से नजर रखेगी। इसके जरिये किसी भी घटना में शामिल संदिग्ध के तैयार किए गए स्केच का बदमाशों के रिकॉर्ड (डोजियर) में मौजूद तस्वीरों से मिलान करना आसान हो जाएगा। पहले अपराधियों के डिजिटल डेटाबेस में मौजूद उनकी तस्वीर से स्केच का मिलान मैन्युअल रूप से किया जाता था, जिसमें काफी वक्त लगता था, लेकिन नए सॉफ्टवेयर की मदद से समय भी बचेगा और सटीकता भी बढ़ेगी। इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान को सॉफ्टवेयर विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले करीब दो दशक से स्केच/पोर्ट्रेट बनाने वाला एक सॉफ्टवेयर है। इसमें मौखिक इनपुट का उपयोग करने की लंबी प्रक्रिया होती है। इसमें इनपुट आधारित विशेषताओं के आधार पर किसी भी चेहरे की श्रेणियों का चयन किया जाता था, ...