नई दिल्ली। अमित झा, अगस्त 24 -- दिल्ली में अब अदालत के समन और वारंट देने के लिए पुलिसकर्मी घर-घर नहीं जाएंगे। नई व्यवस्था के तहत समन और वारंट थाने से ही वॉट्सऐप और ई-मेल के जरिये भेजे जा सकेंगे। इसके लिए दिल्ली सरकार के सहयोग से सभी थानों में इलेक्ट्रॉनिक समन वितरण केंद्र बनाए जाएंगे। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की मंजूरी के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी हो चुकी है। अभी तक पुलिसकर्मी गवाह या आरोपी के घर जाकर समन थमाते थे, जिससे समय और ईंधन की बर्बादी होती थी। अब अदालत केस सूचना प्रणाली (CIS) सॉफ्टवेयर से समन और वारंट जारी करेगी। इन पर अदालत की मुहर और अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर होंगे। सॉफ्टवेयर के जरिये दस्तावेज संबंधित थाने में पहुंचेंगे और वहां से ई-मेल या वॉट्सऐप द्वारा भेजे जाएंगे। शिकायत दर्ज करते समय पुलिसकर्मियों को मोबाइल नंबर, ई-...