नई दिल्ली, मई 20 -- दिल्ली पुलिस अकादमी से मंगलवार को 1,240 महिलाओं सहित 2,780 कांस्टेबलों का एक नया बैच पास आउट हो गया। जिसके लिए पासिंग आउट परेड दिल्ली पुलिस के झरोदा कलां परिसर में आयोजित की गई। सबसे खास बात यह है कि इस ग्रेजुएटिंग बैच में विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि से आए युवा शामिल हैं। भर्ती होने वालों में 296 के पास पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) की डिग्री हैं, जिनमें 71 ने MSc, 8 ने MBA और 24 ने MCom तक पढ़ाई की है। इस बारे में दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 24 भर्तियों के पास इंजीनियरिंग (बीटेक), 3 के पास लॉ की डिग्री (MLB) और 137 के पास बीएड की डिग्री हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस वजह से बल में समृद्ध शैक्षणिक विविधता आई है। बयान में बताया गया कि पास आउट होने वाले कॉन्स्टेबलों ने बहुत से विषयों में बहुत कठिन ट्रे...