देवरिया, फरवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। भूमि बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल मार्च के प्रथम सप्ताह में दिल्ली जाकर देवरिया बाईपास से प्रभावित किसानों की पीड़ा से संबंधित ज्ञापन राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी या उनके प्रतिनिधि को सौंपेगा। इसके बाद भी कोई सार्थक पहल नहीं किया गया तो होली बाद किसान बसों में भरकर दिल्ली पहुंच मंत्री के कार्यालय का घेराव करेंगे। उक्त निर्णय आज भूमि बचाओ संघर्ष समिति के कोर कमेटी के सदस्यों की महुआनी चौराहे पर पूर्व प्रधान हंसनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इसमें सभी किसानों ने निर्णय का समर्थन किया। संयोजक अजीत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बदलते हुए परिवेश में किसान हतोत्साहित नहीं है बल्कि लड़ाई में उनका पूरा विश्वास है। सक्षम अधिकारी के प्रतिनिधि लेखपाल घूम कर यह कह रहे हैं की...