कानपुर, नवम्बर 24 -- सेवारत शिक्षकों को भी टीईटी की अनिवार्यता के आदेश से शिक्षकों में आक्रोष पनप रहा है। नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षक संगठनों के विरोध प्रदर्शन में जनपद से भी बड़ी संख्या में शिक्षक प्रतिभाग करने को रवाना हुए। रविवार की देर शाम बसों के जरिए दिल्ली रवाना हुए शिक्षकों ने टीईटी के विरोध में हंुकार भरी। जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह राजावत के नेतृत्तव में रविवार को देर शाम बीआरसी परिसर से बसों के जरिए शिक्षक दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन में प्रतिभाग को रवाना हुए। शिक्षकों ने पूर्व से कार्यरत शिक्षकों पर जबरन टीईटी थोपे जाने के विरोध में लंबे संघर्ष की हंुकार भरी। बीते सिंतबर माह में सुप्रीम कोर्ट ने पांच वर्ष से कम अवधि के सेवाकाल को छोड़कर सभी सेवारत शिक्षकों को द बरस के अंदर टीईटी परीक्षा उत्त...