नई दिल्ली, मई 18 -- तेज रफ्तार हवा के साथ हुई बूंदाबांदी से दिल्ली के वायु मंडल में मौजूद प्रदूषण काफी हद तक साफ हो गया है। हवा की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप पहले चरण के प्रावधान वापस ले लिए हैं। दिल्ली समेत देश के उत्तरी हिस्से में चार दिन पहले धूल भरे तूफान का प्रभाव देखा गया था। इसके चलते दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। प्रदूषण की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं होने के बाद केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 16 तारीख को ग्रैप के पहले चरण के प्रावधान लागू कर दिए थे। बीते दो दिन दिल्ली में लगातार तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। सीपीसीबी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 179 के अंक पर रहा। इस स्तर क...