नई दिल्ली, जून 19 -- दिल्ली में बुधवार को बीते 8 महीने से अधिक समय में सबसे साफ हवा दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गिरकर 81 पर आ गया। इसे 'संतोषजनक' श्रेणी कहते हैं। आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में यह बीते 261 दिनों में सबसे साफ हवा रही।पिछले साल 76 पर था एक्यूआई इससे पहले 29 सितंबर, 2024 को इस तरह की साफ हवा रिकॉर्ड की गई थी जब एक्यूआई 76 अंक दर्ज किया गया था। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिल्ली के मौसम में हुए बदलाव ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है वहीं हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश से हवा साफ हुई है।81 अंक रहा एक्यूआई इस दौरान हवा की गति भी 40 किलोमीटर प्रति घं...