नई दिल्ली, जुलाई 16 -- राजधानी दिल्ली में बीते 72 घंटे से बम का साया छाया हुआ है, क्योंकि दिल्ली के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिल चुकी है। इन स्कूलों में द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल जैसे स्कूल शामिल हैं। हालांकि, ये सभी धमकियां फर्जी पाई गई हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही बनता है कि आखिर कौन है जो धमकी भरे ईमेल भेजकर लोगों को डराने में लगा हुआ है... आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि धमकी भरे ईमेल पहली बार नहीं आए हैं। इससे पहले दिल्ली समेत अन्य राज्यों के स्कूलों और अन्य संस्थानों जैसे स्टेडियम, सरकारी बिल्डिंग आदि को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती रही हैं। ऐसे में हमेशा इस बात का डर सताया रहता है कि आखिर कौन है जो दहशत फैलाने के लिए धमकी भरे ईमेल भेजता र...