नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- दिल्ली में चांदनी चौक के कटरा नील बाजार में भैयादूज पर नौ दुकानें सील करने के एक दिन बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से शुक्रवार को अलग-अलग बाजारों के करीब 100 दुकानदारों को सीलिंग के नोटिस जारी किए गए हैं। त्योहारी सीजन में की जा रही एमसीडी की इस कार्रवाई से दुकानदारों और व्यापारिक संगठनों में गहरा आक्रोश है। दुकानदारों को दुकानों से सामान निकालने का भी मौका नहीं दिया गया। एमसीडी ने गुरुवार को कटरा नील बाजार की गली घंटेश्वर में 9 दुकानों को सील कर दिया था। दुकानदारों का कहना है कि इससे पहले भी इसी गली में दो दुकानों को सील किया जा चुका है। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब भैयादूज के कारण दुकानें बंद थीं। इसके एक दिन बाद कटरा नील बाजार की कृष्णा गली में भी सीलिंग के लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं। दुकानदारों ने बताया...