नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- राजधानी दिल्ली में हवा की दिशा में हुए बदलाव के साथ ही मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम पारा एक बार फिर से 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है, जबकि दिनभर की खिली हुई धूप के बावजूद दिल्ली का अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहा। वहीं, सर्द मौसम और हवा की गति कम होने से रात के समय प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। अगले एक सप्ताह जहरीली हवा से राहत के आसार नहीं हैं। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो कि सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है। जबकि, न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है। सीपीसीबी के मुताबिक, रविवार की रात 12 बजे हवा में पीएम 10 का स्तर 366 माइक्...