नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- राजधानी दिल्ली पर इस बार भी मॉनसून खूब मेहरबान है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक, इस मॉनसून में अब तक 851 मिमी बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। राजधानी में आमतौर पर 640 मिमी मॉनसूनी बारिश होती है। पिछले साल भी मॉनसून की जमकर मेहरबानी हुई थी और पूरे मॉनसून सीजन में कुल मिलाकर 1029 मिमी बारिश हुई थी। इस बार, अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा 400 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 72% ज्यादा रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अभी अच्छी बारिश की संभावना कम है। इसके चलते अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी।तेज धूप के कारण चढ़ा पारा, दोपहर बाद बादलों से राहत राजधानी के लोगों को रविवार दिन में तेज धूप का सामना करना पड़ा। हालांकि, दोपहर बाद घने बादलों के छाने से मौसम सुहाना हो गया। अगले दो दिनों में अधिक...