नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, अप्रैल 17 -- Delhi Weather: दिल्ली के लोग बुधवार को तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से परेशान रहे। सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के पार जा सकता है। विभाग का कहना है कि पहाड़ पर पश्चिमी विक्षोभ और आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते राजधानी में तेज हवाएं चलने की संभावना है। जिससे अगले कुछ दिनों में बढ़ते तापमान से राहत मिलेगी और लू की स्थिति नहीं आएगी।बूंदाबांदी हो सकती है दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह से ही तेज धूप निकली रही। इस दौरान दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान ...