रुडकी, दिसम्बर 26 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को करियर फेयर का शुभारंभ प्रधानाचार्या और पुलकित ओबराय ने किया। इस अवसर पर कुल 20 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें दो अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय भी शामिल थे। करियर फेयर के दौरान विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों ने कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्रों से संवाद किया और उनके करियर, पाठ्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रिया व भविष्य की संभावनाओं से जुड़े विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देते हुए उचित मार्गदर्शन प्रदान किया। छात्रों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अपने भविष्य निर्धारण के लिए उपयोगी बताया। प्रधानाचार्या ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं विद्यालय निदेशक प्रदीप बत्रा, राम अग्रवाल, अर्जुन बत्रा, ध्रुव अग्रवाल, सिद्धार्थ बत्रा ...