हरिद्वार, अगस्त 11 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में सोमवार को सीबीएसई क्लस्टर 19 नॉर्थ जोन-1 स्विमिंग ब्वॉयज चैंपियनशिप-2025 का भव्य आगाज हुआ। नोएडा और देहरादून क्षेत्र के 126 विद्यालयों से आए 469 खिलाड़ी अंडर-11, अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में अपनी जलक्रीड़ा प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्य अतिथि डीएम मयूर दीक्षित, उनकी पत्नी प्रज्ञा दीक्षित और विशिष्ट अतिथि प्रो-वाइस चेयरपर्सन गुंजन शुक्ला ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बच्चों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को रंगीन बना दिया। प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और कहा कि यह डीपीएस रानीपुर के लिए गर्व का क्षण है कि सीबीएसई ने इस महत्वपूर्ण जोनल प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...