गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को पीवाईपी विभाग ने अभिभावक-अध्यापक कॉन्फ्रेंस कराई। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखते हुए विविध शैक्षणिक, सांस्कृतिक और कलात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाई कलाकृतियां प्रदर्शित कीं। रंगमंचीय प्रस्तुतियां और भारतीय-पाश्चात्य नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा पांच के अभिभावकों के लिए पीवाईपी एक्स ओरिएंटेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य डॉ. विनोद कुमार ने इसके उद्देश्य के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...