हजारीबाग, नवम्बर 29 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। हजारीबाग नियर जोड़ा तालाब के प्रांगण में जूनियर वर्ग की ओर से सामुदायिक सहायक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी सेवा प्रदाताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया गया। छात्रों ने इस अवसर पर विद्यालय में सेवा देने वाले सभी गार्ड कर्मियों , सफाई कर्मियों, शिक्षकों और मजदूरों को धन्यवाद देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से सुनील कुमार यादव ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम हमेशा अपने आस - पास काम करने वाले सभी लोगों का सम्मान करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...