पाकुड़, अप्रैल 9 -- पाकुड़। प्रतिनिधि दिल्ली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ विशेष प्रार्थना सभा के साथ हुआ। सभा में नव नामांकित और विद्यमान छात्र-छात्राओं का विद्यालय के प्रांगण में स्वागत किया गया। विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें कठिन परिश्रम और समय के महत्व को समझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किए गए परिश्रम और खुली आंखों से देखे गए सपनों और उसको पूरा करने के लिए किए गए प्रयास पर ही आपका भविष्य निर्भर करता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जेके शर्मा ने बच्चों के समक्ष विद्यालय के गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक तथा सह पाठयक्रम गतिविधियों एवं लक्ष्यों को बताते हुए शिक्षा को गंभीरता से ग्रहण कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात सकारात्मकता को बढ़ाने और ...