जहानाबाद, अगस्त 8 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में राखी निर्माण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षक प्रभारी अलीशा कुमारी के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पारंपरिक भावना के साथ अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में रिया कुमारी, आकांक्षा कुमारी, सीवी कुमारी, सोनम भारती, काजल कुमारी, श्रुति कुमारी, आदित्य कुमार, साक्षी कुमारी, नंदनी कुमारी, अनन्या कुमारी, पवन कुमार, पुष्प, शिवम और अंकित ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे धागों, मोतियों और सजावटी सामग्रियों से आकर्षक राखियों का निर्माण कर दर्शाया कि पारंपरिक त्योहारों में भी रचनात्मकता और नवाचार का समावेश किया जा सकता है। विद्यालय के निदेशक और प्रधाना...