हापुड़, अगस्त 21 -- हापुड़। दिल्ली पब्लिक स्कूल हापुड़ में अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान योग्य विद्यार्थियों को उनकी प्रतिबद्धता आत्मविश्वास और क्षमता के साथ अपने विद्यालय का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई। समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि डीपीएस सोसाइटी की संयुक्त निदेशिका डोली चांदना द्वारा की गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें भारत की अनेकता में एकता और ऑपरेशन सिंदूर ने तो संपूर्ण वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। योग और ताईक्वांडो के अद्भुत प्रदर्शन को देखकर सभी आश्चर्य चकित रह गए। मुख्य अतिथि द्वारा अध्यक्ष हार्दिक गर्ग, हेड बॉय भवनूर सिंह, हेड गर्ल मेघा सिंघल और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बैज लगाने एवं सैशे सौंपने का कार्य किया। छात्र परिषद ने पूरी गंभीरता...