जहानाबाद, अप्रैल 9 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिले के तेजपुरा बैदराबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने बाल वाटिका का विधिवत उद्घाटन किया। जिला पदाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बाल वाटिका जैसी योजनाएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा शिक्षा की शुरुआत जितनी मजबूत होगी, बच्चों का भविष्य उतना ही उज्जवल होगा। इस तरह के प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में मदद करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बाल वाटिका के माध्यम से हम बच्चों को खेल-खेल में सीखने का अवसर देंगे, ताकि उनकी रचनात्मकता और आत्मविश्वास में वृद्धि हो। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने भी इस प...