रुद्रपुर, मई 18 -- रुद्रपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल में छात्र संसद का गठन किया गया। नवनिर्वाचित छात्र परिषद ने मार्चपास्ट कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा की गई और सभी सदस्यों ने विद्यालय की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लेते हुए शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथि डॉ. शिवेंद्र कश्यप ने आत्म अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया। वहीं डॉ. रणजीत गिल ने छात्रों को ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। शेखर सिन्हा और विक्रम सिंह राणा ने भी छात्रों को प्रेरणादायक संदेश दिए। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर, पंतनगर कृषि विवि के प्रोफेसर डॉ. शिवेंद्र कश्यप, अमृत अस्पताल के एमडी डॉ. रणजीत सिंह गिल, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजी लिमिटेड के एचआर हेड एवं सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी के ...