भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर में गीता जयंती के अवसर पर एक विशेष लाइव वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशों एवं उनके जीवनोपयोगी संदेशों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में गीता के महत्व, उसके व्यावहारिक पक्ष और आधुनिक समय में उसकी प्रासंगिकता पर चर्चा की गई। इस वेबिनार को इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष मोहन रूपा प्रभा जी ने संबोधित किया। विद्यालय के चेयरमैन राजेश श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता के संदेश केवल आध्यात्मिक ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन देने वाले हैं। यह वेबिनार हमारी नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने का एक प्रयास है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अ...