चतरा, सितम्बर 28 -- इटखोरी प्रतिनिधि दिल्ली पब्लिक स्कूल पितिज में शनिवार को कक्षा नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी पसंद के विभिन्न रूप धारण किए। कोई पुलिस बना, कोई शिक्षक, कोई नेताजी कोई डॉक्टर या किसान। वहीं कुछ बच्चों ने, भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी बनकर मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नन्हे कलाकारों ने अपने पात्रों के अनुरूप अभिनय किया और छोटी-छोटी पंक्तियाँ बोलकर अपनी प्रतिभा तथा आत्मविश्वास का परिचय दिया। बच्चों के रंग-बिरंगे परिधान और प्रस्तुति ने पूरे विद्यालय का वातावरण उल्लासमय कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं, खुशी, स्वीटी, रिंकी, नीतू तथा पुष्पा मैम का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अन्नीकृ...