देहरादून, फरवरी 21 -- 16 वीं इंटर स्कूल(जूनियर)विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की ओवर ऑल ट्रॉफी दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद ने जीत ली। शुक्रवार को डालनवाला स्थित द दून गर्ल्स स्कूल में हुई प्रतियोगिता में नौ स्कूलों ने हिस्सा लिया। अंतिम दौर में पांच टीमों ने प्रवेश किया। पीवाईडीएस स्कूल, देहरादून ब्वायज स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद, वेल्हम ब्वायज स्कूल और दून गर्ल्स स्कूल के बीच आखिरी राउंड की प्रतियोगिता हुई। सभी ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद और देहरादून ब्वायज स्कूल के बीच मुकाबला टाई रहा। लेकिन मेजबान स्कूल का हिस्सा होने की वजह से ट्रॉफी दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद को प्रदान की गई। डीपीएस गाजियाबाद 159 अंकों के साथ विजेता बना। 139 अंकों के साथ पीवाईडीएस स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। वहीं द चेंज ...