हरिद्वार, मई 31 -- हरिद्वार, संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में शनिवार को कक्षा 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के होनहार छात्रों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों ने घर मोरे परदेसिया और नैनों वाले ने पर आधारित शास्त्रीय एवं गरबा नृत्य की सुंदर दी। 12वीं में विज्ञान, मानविकी और वाणिज्य वर्गों में क्रमशः मानवी चौहान, ऐशानी अवस्थी एवं यशराज सेंगर ने सर्वोच्च प्रदर्शन कर ट्रॉफी प्राप्त कीं। वहीं कक्षा 10वीं में वैष्णवी राणा, अनन्या श्रीवास्तव, इशिका शर्मा एवं श्रेयांश सारस्वत शीर्ष तीन स्थानों पर रहे। मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सभी छात्रों को बधाई दी तथा भविष्य में निरंतर मेहनत करते रहने की प्रेरणा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...