बोकारो, दिसम्बर 2 -- बेरमो। कथारा स्थित दिल्ली पब्लिक इंग्लिश एकेडमी स्कूल में निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संतन सिंह, नितेश गुप्ता व प्राचार्य पवन सिंह ने पुरस्कृत किया। पिछले दिनों विद्यालय में टाटा टीसीएस प्राइवेट सर्विस संस्था द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सीनियर ग्रुप में नुसरत जहां, रिया कुमारी व आफताब आलम और जूनियर ग्रुप में अरमान रजा, इशिका कुमारी व प्रिंस कुमार यादव विजेता रहे थे। अंबरी पलक, सत्यम कुमारी, आयत परवीन, परिधि कुमारी, रानी परी व नोशिन फातिमा ने भी बेहतर प्रदर्शन किया था। मुख्य अतिथि ने बोकारो पुलिस की ओर से विद्यार्थियों को एक-एक फुटबॉल दिया। श्वेता सिन्हा, प्रफुल सिंह, भरत शर्मा, सरिता देवी, राखी वर्णवाल, तलत फाति...