मेरठ, मई 17 -- बागपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को टैगोर सभागार में विद्यालय के संस्थापक एमपी सिंह के स्मृति दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया ने एमपी सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी सभी संस्थाएं उनके आशीर्वाद से फल-फूल रही है। उपप्रधानाचार्या डॉ. वर्षा भारद्वाज ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय की वाइस चेयर पर्सन शशि सिंह ने एमपी सिंह के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। डायरेक्टर श्वेता सिंह, अनुमेहा सिंह एवं प्रबंधक अतुल कुमार सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...