धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता पांचवीं जिलास्तरीय जूनियर एवं सबजूनियर योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन अपर्णा पब्लिक स्कूल में किया गया। जूनियर वर्ग में रविदास योग केंद्र भूली की टीम चैंपियन बनीं। वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम सबजूनियर वर्ग में ओवरऑल चैंपियन रही। मुख्य अतिथि राज्य संघ के पूर्व सचिव विपिन कुमार पांडेय ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर्णा पब्लिक स्कूल के निदेशक केके सिंह, विशिष्ट अतिथि इनरवियर कल्ब ऑफ धनबाद के उपाध्यक्ष रेणु कौशल मौजूद थे। स्कूल के निदेशक केके सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में अपर्णा पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच, हॉली मदर अकादमी फुलबार कतरास, डीएम पब्लिक स्कूल पुटकी, रविदास योग केंद्र भूली, किड्स एजुकेशन सेंटर न...