चतरा, जुलाई 27 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। पितीज दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक विशेष अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को आपातकालीन परिस्थितियों में आग से बचाव तथा अग्निशमन के उपायों के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यक्रम का संचालन दमकल विभाग की टीम द्वारा किया गया। जिसमें अग्नि समन पदाधिकारी बुधनाथ उरांव, प्रधान अग्नि चालक धर्मेंद्र कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह तथा अग्नि चालक श्री सुरेश पासवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने छात्रों को आग लगने के संभावित कारण, प्राथमिक सुरक्षा उपाय, अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग और सुरक्षित निकासी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...