रुद्रपुर, दिसम्बर 6 -- पंतनगर। दिल्ली से पंतनगर आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान व्यवस्था शनिवार को भी प्रभावित रही। दिन की पहली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे की देरी से पहुंची, जबकि दूसरी उड़ान तकनीकी कारणों और क्रू प्रबंधन से जुड़ी दिक्कतों के चलते निरस्त कर दी गई। पहली उड़ान संख्या 6E-73254 दोपहर 1:00 बजे पंतनगर पहुंचने वाली थी, लेकिन यह करीब 2:00 बजे एयरपोर्ट पर उतरी। वहीं दूसरी उड़ान 6E-7156, जो शाम 4:15 बजे पंतनगर आने वाली थी, तकनीकी खराबी के कारण संचालित नहीं हो सकी। एयरपोर्ट निदेशक पवन कुमार ने बताया कि विमानों में तकनीकी खामियां पाए जाने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। उड़ान निरस्त होने के बाद इंडिगो प्रबंधन ने यात्रियों को फोन और मैसेज के माध्यम से सूचना दी। साथ ही यात्रियों को अग...