रुद्रपुर, सितम्बर 1 -- पंतनगर। तीन माह से बंद पड़ी इंडिगो की उड़ान 16 सितंबर से फिर शुरू होने जा रही है। इससे यात्रियों की तीन माह से एक ही उड़ान पर निर्भरता खत्म होगी और कुमाऊं में पर्यटन भी बढ़ेगा। टर्मिनल की मरम्मत के चलते दिल्ली से सुबह 07.25 बजे उड़ान भरकर 08.10 बजे पंतनगर पहुंचने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-7324 को बीते 15 जून से बंद कर दिया गया था। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद अब यह हवाई सेवा 16 सितंबर से पुनः शुरू हो रही है। इसके शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर पवन कुमार ने बताया कि इंडिगो की दिल्ली-पंतनगर के बीच तीऩ माह से बंद उड़ान 16 सितंबर से शुरू होने जा रही है। कंपनी ने शेड्यूल जारी कर टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...