रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- पंतनगर। पंतनगर एयरपोर्ट पर रविवार को दिल्ली-पंतनगर की इंडिगो एयरलाइंस की दोनों उड़ानें समय पर पहुंचीं। इससे यात्रियों को राहत मिली। इंडिगो की पहली उड़ान 6ई-73254 दोपहर में तय समय पर पंतनगर पहुंची, जबकि दूसरी उड़ान 6ई-7156 भी शाम को निर्धारित समय पर सफलतापूर्वक उतरी। मौसम अनुकूल रहने और दृश्यता बेहतर होने के कारण उड़ानों के संचालन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आई। पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक पवन कुमार ने बताया कि रविवार को परिस्थितियां अनुकूल रहीं, जिससे दोनों उड़ानें सुरक्षित और सुचारू रूप से संचालित हो सकीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...