नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 8 -- दिल्ली-नोएडा रूट पर यात्रा करने वालों को 15 दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कांवड़ यात्रा को देखते हुए दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर से ओखला पक्षी विहार तक का रास्ता वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक रोक-रोककर कांवड़ियों को सड़क पार कराई जाएगी। इसके अलावा कालिंदी कुंज रास्ते पर दिल्ली से आने वाली एक लेन को भी वाहनों के लिए बंद रखा जाएगा। यह बदलाव 11 जुलाई के आसपास से शुरू होगा जो कि 25 जुलाई तक लाग रहेगा। वैसे तो सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, लेकिन नोएडा में कांवड़िये 15 जुलाई के आसपास ही आने शुरू हो होंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कांवड़ियों की संख्या बढ़ते ही डायवर्जन की योजना लागू कर दी जाएगी। यह भी पढ़ें- 80KM कांवड़ यात्रा रूट को 123 बीट में बांटा, ग...